हत्या का प्रयास व बलवा करने वाले वांछित आरोपित को किया गिरफतार।
रन्हेरा गांव में मारपीट, पथराव व फायरिंग के मामले में हुई पहली गिरफतारी।
हत्या का प्रयास व बलवा करने वाले वांछित आरोपित को किया गिरफतार।
रन्हेरा गांव में मारपीट, पथराव व फायरिंग के मामले में हुई पहली गिरफतारी।
Jewar today- कोतवाली पुलिस ने सोमवार को रन्हेरा गांव में हुई मारपीट, पथराव व फायरिंग के मामले में हत्या का प्रयास व बलवा करने वाले एक वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेजा है।बता दें कि शुक्रवार को रन्हेरा गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग हुई थी। जिसमें दोनों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। जिसमें धर्मवीर सिंह की जांघ में तथा उसके पुत्र गिरीश के हाथ में छररे लगने से घायल हो गये थे। घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुये थे। पुलिस ने एक पक्ष के ब्रजपाल की शिकायत पर सीताराम, भूपेश, कुलदीप उर्फ कालू, बंटी, मनोज, विपिन, कल्लू, प्रतीक, आदित्य व चार पांच अज्ञात के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष से मनोज की पत्नि हिरदेश की शिकायत पर धर्मवीर तथा उसके पुत्रों गोपाल, ब्रजपाल, लाखन व गिरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कोवताली पुलिस के उपनिरीक्षक सोनवीर सिंह व ओमप्रकाश निषाद पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जानलेवा हमला करने तथा बलवा करने के वांछित आारोपित सीताराम को रन्हेरा पुलिया से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्होने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
Report By- Jewar today reporter ravi singh